अंतरराष्ट्रीय

ईरान में सैन्य हस्पक्षेप की ट्रंप की धमकी पर चीन ने दी ये प्रतिक्रिया
12-Jan-2026 6:58 PM
ईरान में सैन्य हस्पक्षेप की ट्रंप की धमकी पर चीन ने दी ये प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान में सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बल के प्रयोग या उसकी धमकी का विरोध करता है."

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हमने हमेशा देश के आतंरिक मामलों में विदेशी दखल का विरोध किया है. हम मानते हैं कि सभी देशों की संप्रभुता और सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक पूरी तरह से बनाए रखा जाना चाहिए."

ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कई मौकों पर ईरान की सरकार को सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दी है. ट्रंप ने अपनी हालिया बयानों में कहा है कि "ईरान की सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं और अमेरिका कई विकल्पों पर विचार कर रहा है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट