अंतरराष्ट्रीय

ईरानी संसद के अध्यक्ष ने हमला होने की स्थिति में अमेरिकी सैन्य अड्डों को लेकर क्या कहा
11-Jan-2026 6:26 PM
ईरानी संसद के अध्यक्ष ने हमला होने की स्थिति में अमेरिकी सैन्य अड्डों को लेकर क्या कहा

ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाग़र ग़लीबाफ़ ने कहा है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है, तो इसराइल और अमेरिकी सैन्य ठिकानों को "वैध लक्ष्य" माना जाएगा.

बीबीसी उर्दू सेवा के मुताबिक़, संसद सत्र में बोलते हुए ग़लीबाफ़ ने कहा कि ईरान अपनी रक्षा रणनीति को केवल जवाबी कार्रवाई तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि "स्पष्ट और व्यावहारिक ख़तरों" के आधार पर कार्रवाई भी करेगा.

उन्होंने कहा कि यह संदेश राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सहयोगियों के लिए है कि वे "ग़लत अनुमान न लगाएं".

ग़लीबाफ़ ने दावा किया कि ईरान वर्तमान में अमेरिका और इसराइल के ख़िलाफ़ चार मोर्चों पर लड़ रहा है. ये मोर्चे हैं- आर्थिक, बौद्धिक, सैन्य और आतंकवाद.

इस बीच अमेरिकी मीडिया का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई के बाद सैन्य विकल्पों पर विचार किया है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.

ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा था कि ईरान "आज़ादी चाहता है" और अमेरिका "मदद करने के लिए तैयार है". (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट