अंतरराष्ट्रीय
THE WHITE HOUSE
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान के मामले में कुछ बहुत मज़बूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
प्रेस से बातचीत में ट्रंप से सवाल किया गया था कि 'क्या अमेरिका को ईरान पर कार्रवाई करनी पड़ेगी.'
इसके जवाब में उन्होंने कहा, "(ईरान में) ऐसे लोग मारे गए हैं जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए था. अगर आप नेताओं की बात करें, तो मुझे नहीं पता कि वे नेता हैं या सिर्फ़ हिंसा के ज़रिए राज करते हैं."
ट्रंप ने कहा, "लेकिन हम और हमारी सेना इस पर बहुत गंभीरता से नज़र रख रहे हैं और हम कुछ बहुत मज़बूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं."
ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप वहां अमेरिका की ओर से सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दे चुके हैं.
वहीं ईरान ने कहा है कि अगर अमेरिका ने ऐसा कुछ किया, तो इसराइल और क्षेत्र में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे उसका "टारगेट" बनेंगे. (bbc.com/hindi)


