अंतरराष्ट्रीय

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत के दावे
12-Jan-2026 9:05 AM
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत के दावे

ईरान से ऐसे और सबूत सामने आ रहे हैं कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कुचलने की कोशिश में सुरक्षा बलों ने कितनी हिंसा की है.

तेहरान में एक सूत्र ने रविवार को कहा, "यहां हालात बहुत खराब हैं. हमारे कई दोस्त मारे गए हैं. वे गोलियां चला रहे थे. यह एक युद्ध क्षेत्र जैसा है, सड़कों पर ख़ून ही ख़ून है. वे ट्रकों में लाशें ले जा रहे हैं."

बीबीसी ने तेहरान के पास एक मुर्दाघर के फ़ुटेज में लगभग 180 बॉडी बैग गिने. अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि उसने देश भर में 495 प्रदर्शनकारियों और 48 सुरक्षाकर्मियों की मौत की पुष्टि की है.

एजेंसी का कहना है कि पिछले दो हफ़्तों की अशांति के दौरान 10,600 और लोगों को हिरासत में लिया गया है.

वहीं रविवार को ईरानी सरकार ने "अमेरिका और इसराइल के ख़िलाफ़ लड़ाई में मारे गए शहीदों" के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट