अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने क्यूबा से कहा, 'देर होने से पहले समझौता कर लो'
12-Jan-2026 9:06 AM
ट्रंप ने क्यूबा से कहा, 'देर होने से पहले समझौता कर लो'

-जॉर्ज राइट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा से 'समझौता करने' या इसके परिणाम भुगतने की बात कही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अब वेनेज़ुएला से क्यूबा जाने वाला तेल और पैसा बंद हो जाएगा.

बीते 3 जनवरी को वेनेज़ुएला की राजधानी में की गई एक कार्रवाई में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो को 'पकड़ लिया था'. इसके बाद अब ट्रंप ने क्यूबा पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.

वेनेज़ुएला, क्यूबा का लंबे समय से सहयोगी रहा है. माना जाता है कि वेनेज़ुएला से क्यूबा को रोज़ाना क़रीब 35,000 बैरल तेल भेजा जाता है. हालांकि ट्रंप ने कहा है कि यह अब बंद हो जाएगा.

उन्होंने रविवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "क्यूबा कई सालों तक वेनेज़ुएला से मिलने वाले भारी मात्रा के तेल और पैसे पर जीता रहा. इसके बदले क्यूबा ने वेनेज़ुएला के पिछले दो तानाशाहों को 'सुरक्षा सेवाएं' दीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा."

उन्होंने लिखा, "अब क्यूबा को कोई तेल या पैसा नहीं जाएगा. मैं उन्हें ज़ोर देकर यह सुझाव दे रहा हूं कि वे देर होने से पहले समझौता कर लें."

ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि समझौते की शर्तें क्या होंगी या क्यूबा को किन नतीजों का सामना करना पड़ सकता है.

क्यूबा बीते कई सालों से मादुरो को उनकी निजी सुरक्षा मुहैया कराता रहा है. क्यूबा की सरकार ने कहा है कि वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में की गई अमेरिकी कार्रवाई के दौरान उसके 32 नागरिक मारे गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट