अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन युद्ध से मानवाधिकार उल्लंघन की भयंकर लहर पैदा हुई- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख
27-Feb-2023 8:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध से मानवाधिकार उल्लंघन की भयंकर लहर पैदा हुई है.
गुटेरेस ने मानवाधिकार परिषद में कहा है कि इस युद्ध की वजह से बड़े पैमाने पर मौतें हुई हैं, बर्बादी हुई है और लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.
उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने यौन हिंसा, ज़बरदस्ती अग़वा किए गए लोगों और हिरासत में उत्पीड़न के सैकड़ों मामलों के बारे में जानकारी जुटाई है.
रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण किया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से रूस का यह सबसे बड़ा युद्ध है. हालांकि रूस इसे युद्ध नहीं बल्कि 'स्पेशल सैन्य ऑपरेशन' कहता है.
इस युद्ध में एक करोड़ 80 लाख से ज़्यादा लोग यूक्रेन छोड़ कर चले गए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे