अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में डेल्टा वेरिएंट के कई मामले सामने आये हैं. अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एसीओसी) के प्रमुख असद उमर ने कोरोना की चौथी लहर शुरू होने की चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन नहीं किया गया तो फिर कई पाबंदियाँ लगाई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि दो हफ़्ते पहले ही इसकी चेतावनी दी गई थी, लेकिन अब तो चौथी लहर के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बकरीद से पहले और पाबंदियाँ लागू की जाएंगी. एक अगस्त से बग़ैर वैक्सीन लिए हवाई यात्रा की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
इसके अलावा देश के अंदर ही पर्यटन पर जाने वाले 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लेना अनिवार्य होगा और वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट के बग़ैर यात्रा करने और होटल में बुकिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. (bbc.com)