अंतरराष्ट्रीय

'इमरान सरकार ने लोगों से रोटी-कपड़ा और मकान छीन लिया' : बिलावल भुट्टो
09-Jul-2021 10:28 AM
'इमरान सरकार ने लोगों से रोटी-कपड़ा और मकान छीन लिया' : बिलावल भुट्टो

BBhuttoZardari


 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर निशाने साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान हासिल करना मुश्किल कर दिया है.

पाक अधिकृत कश्मीर में 11वें आम चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. इस क्षेत्र में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ भी रैलियां कर रही हैं.

ये दूसरा मौक़ा था जब बिलावल भुट्टो ने पीएमल-एन पर हमला बोला. इससे पहले वह पीएमएल-एन पर सरकार के साथ समझौता करने का आरोप लगा चुके हैं.

पीएमएल-एन को निशाने पर लेते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि वह चाहते हैं कि वे शेरों वाली राजनीति करें, न कि बिल्लियों वाली.

गुरुवार को पाक अधिकृत कश्मीर के हवेली ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा, “हम चाहते हैं कि वे शेरों की तरह राजनीति करें, बिल्लियों की तरह नहीं. एक विपक्षी दल होने के नाते अपनी भूमिका निभाएं ताकि हम मजबूती से सरकार को चुनौती दे सकें.”

उन्होंने कहा, “हम भविष्य में हलवा और निहारी खाने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे.”

साथ ही भुट्टो ने कहा कि अगर पीएमएल-एन इमरान ख़ान और पंजाब के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती है तो उनकी पार्टी इसमें उनका साथ देगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट