अंतरराष्ट्रीय

दुबईः बंदरगाह पर हालात क़ाबू में, ज़बरदस्त धमाके से हिल गया था शहर
09-Jul-2021 10:22 AM
दुबईः बंदरगाह पर हालात क़ाबू में, ज़बरदस्त धमाके से हिल गया था शहर

दुबई के प्रमुख बंदरगाह जेबेल अली पर बुधवार रात एक जहाज़ पर ज़बरदस्त धमाका हुआ जिसके बाद अफ़रातफ़री मच गई.

बताया जा रहा है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि बंदरगाह से 25 किलोमीटर दूर तक आवाज़ सुनाई दी और इमारतें और खिड़कियाँ हिलने लगीं.

दुबई सरकार ने अब बताया है कि ये धमाका एक कंटेनर में हुआ जिसमें ज्वलनशील पदार्थ रखा था.

दुबई मीडिया दफ़्तर की महानिदेशक मोना अल मारी ने अल अरेबिया टीवी को इसकी जानकारी देते हुए इसे एक "मामूली घटना" बताया.

उन्होंने बताया कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है और बंदरगाह पर काम काज को सामान्य रखने के लिए प्रबंध किए गए हैं.

अल अरेबिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई पुलिस का कहना है कि ये धमाका शायद गर्मी के मौसम में अत्यधिक तापमान में घर्षण या टकराव की वजह से हुआ होगा.

दुबई पुलिस के मुताबिक़ जहाज़ पर 130 कंटेनरों में से तीन में ज्वलनशील पदार्थ था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार 22 किलोमीटर दूर रिहाइशी इलाक़ों में रहने वाले लोगों ने भी बताया कि उन्हें धमाके की आवाज़ सुनाई दी.

दुबई मीडिया ऑफ़िस ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा है, “जेबेल अली बंदरगाह पर जाने के लिए खड़े एक जहाज़ के कंटेनर में विस्फोट के बाद आग लग गई. जिस पर अब नियंत्रण पा लिया गया है. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. ”कार्यालय की ओर से जारी एक दूसरे बयान में कहा गया है कि यह शिप जाने की तैयारी कर रहा था.

उन्होंने साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. जिसमें दमकलकर्मी आग को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट