अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
नाइजीरिया के काडुना राज्य में 140 स्कूली बच्चों का बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया है.
पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में काडुना में कम से कम 140 स्कूली बच्चों का अपहरण किया गया है.
इससे पूर्व रविवार को भी आठ लोगों के अपहरण की ख़बर आयी थी.
रविवार को ज़ारिया में राष्ट्रीय क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग केंद्र से कम से कम आठ लोगों का अपहरण कर लिया गया.
अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि अपहृत लोगों में दो नर्सें और एक 12 महीने का बच्चा शामिल है.
नाइजीरिया में हाल के दिनों में स्कूलों और विश्वविद्यालयों में फ़िरौती के लिए अपहरण के कई मामले सामने आये हैं.
सोमवार को ज़ारिया से लगभग 80 किमी दक्षिण-पश्चिम में काडुना शहर के पास एक स्कूल से सामूहिक अपहरण की ख़बर आयी.
बेथेल बैपटिस्ट स्कूल से अगवा की गई एक 15 वर्षीय लड़की की मां ने बीबीसी को बताया कि वे लोग मोटरसाइकिल पर थे और उनके पास हथियार भी थे. उन्होंने स्कूल के घेरे को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश किया और 140 को अपने कब्ज़े में ले लिया.
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इन हथियारबंद लोगों ने ने स्कूल के सुरक्षा गार्डों को भी बंदी बना लिया था और उसके बाद वो छात्रावास की ओर बढ़ गए. जहां बच्चे थे. पुलिस का कहना है कि इन हमलावरों ने बड़ी संख्या में बच्चों को बंदी बनाया और जंगल की ओर चले गए.
बयान में कहा गया है कि एक महिला शिक्षक समेत कुल 26 लोगों को बचाया जा चुका है.
एक स्थानीय ईसाई नेता ने कहा कि स्कूल में 180 छात्र थे, जिनमें से अभी केवल 20 के ही बारे में पता है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इनमें से कुछ भाग भी गए हों.
एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा कि अपहृत लोगों और बच्चों की तलाश के लिए सेना ने अपने प्रयास तेज़ कर दिये हैं.
बीते दिसंबर महीने से लेकर अब तक 1,000 का अपहरण हो चुका है और नौ मारे जा चुके हैं. 200 से अधिक छात्र अभी भी लापता हैं, जिनमें से कुछ की उम्र तीन वर्ष है. (bbc.com)