गोरेला पेंड्रा मरवाही

स्वामी आत्मानंद स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम करने की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
09-Jul-2025 2:57 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम करने की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 9 जुलाई। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सेमरा और भदौरा गांव के ग्रामीणों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सेमरा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले यहां हिंदी मीडियम स्कूल था, लेकिन अब इसे अंग्रेजी मीडियम में बदल दिया गया है। इससे गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है। कई बच्चों को गांव के स्कूल में एडमिशन भी नहीं मिल पा रहा, क्योंकि अब वो सिर्फ अंग्रेजी मीडियम में चल रहा है।

प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम में करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे तंग आकर मंगलवार को उन्होंने केंवची बायपास रोड पर चक्का जाम किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल के प्राचार्य पर भी बच्चों और परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।

मामले की खबर मिलने पर एसडीएम पेंड्रारोड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम में नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

 


अन्य पोस्ट