गोरेला पेंड्रा मरवाही

जीपीएम की पहली जिपं अध्यक्ष बनीं समीरा पैकरा
07-Mar-2025 6:21 PM
जीपीएम की पहली जिपं  अध्यक्ष बनीं समीरा पैकरा

गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम), 7 मार्च। जिले में पहली बार आयोजित जिला पंचायत चुनाव में आज भाजपा समर्थित समीरा पैकरा पहली जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं।  इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित राज्य उपेंद्र बहादुर सिंह को निर्वाचित किया गया। यह चुनाव जीपीएम जिले के गठन के बाद पहली बार आयोजित हुआ, जिसमें जिले से निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद संभाला। अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित था।


अन्य पोस्ट