गोरेला पेंड्रा मरवाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 31 जनवरी। कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी चेक डैम के पास 2 जनवरी 2025 को सलीम खान (57 वर्ष) का शव संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या थी, जिसे आरोपी नरेन्द्र उर्फ छोटू यादव (21 वर्ष) ने अपने मुंहबोले चाचा की मौत का बदला लेने के लिए अंजाम दिया।
8 महीने पहले आलोक कश्यप और सलीम खान एक साथ बिलासपुर जा रहे थे, जब एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से आलोक की मौत हो गई। लेकिन आलोक का भतीजा नरेन्द्र इसे दुर्घटना नहीं मानता था और सलीम को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहा था।
एक जनवरी को नरेन्द्र ने सलीम को न्यू ईयर पार्टी के बहाने जंगल में बुलाया। वहां शराब और खाने का इंतजाम किया गया। ज्यादा शराब पिलाने के बाद, आरोपी ने सलीम से आलोक की मौत का सच उगलवाने की कोशिश की। जब सलीम ने किसी साजिश से इनकार किया, तो नरेन्द्र ने उसे सोन नदी चेक डैम के पास ले जाकर 30 फीट गहरी खाई में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल के मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच की। तकनीकी विश्लेषण से पुलिस आरोपी तक पहुंची। पूछताछ में नरेन्द्र ने अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सना गमछा और वारदात में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा बरामद किया। आरोपी पर धारा 103, 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।