गोरेला पेंड्रा मरवाही

दशगात्र में जा रही ऑटो पलटी, महिला की मौत, दो घायल
03-Dec-2024 2:57 PM
दशगात्र में जा रही ऑटो पलटी, महिला की मौत, दो घायल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 3 दिसंबर। जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि एक बुजुर्ग को भी चोटें आईं। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना डाहीबहरा सराइपानी गांव के तीन लोगों के साथ हुई, जो ऑटो से मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गांव लहसुना जा रहे थे। ऑटो चालक सोनू ठाकुर के लापरवाह तरीके से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई।

ऑटो पलटने से फुंदरी बाई बैगा नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी महिला, श्याम कली बैगा गंभीर रूप से घायल हुई और बुजुर्ग फूलचंद बैगा को भी चोटें आईं। ग्रामीणों और परिजनों ने सभी घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने फुंदरी बाई को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के समय ऑटो चालक शराब के नशे में था, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 


अन्य पोस्ट