गरियाबंद

सीसी रोड का भूमिपूजन
19-Jul-2021 5:40 PM
सीसी रोड का भूमिपूजन

राजिम, 19 जुलाई। ग्राम पंचायत पसौद में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद सभापति  अर्चना  साहू, सरपंच मीना साहू मुख्य रूप से उपस्थित थीं। 
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती साहू ने कहा कि गांव में सीसी रोड निर्माण से लोगों को सुविधा होगी तथा बारिश के दिनों में वर्षा से होने वाले कीचड़ आदि से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सडक़ के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। इस असवर पर पंचगण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट