गरियाबंद

मोहंदी में वैक्सीनेशन के दौरान मास्क बांटकर महामंत्री नेहरू लाल ने लोगों का बढ़ाया हौसला
18-Jul-2021 7:50 PM
मोहंदी में वैक्सीनेशन के दौरान मास्क बांटकर महामंत्री नेहरू लाल ने लोगों का बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नवापारा राजिम,  18 जुलाई।
अभनपुर के ग्राम पंचायत मोहंदी में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया । भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं रायपुर जिला ग्रामीण संवाद  सहप्रमुख नेहरू लाल साहू ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लोगों का हौसला बढ़ाया। ड्डलोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया। 

नेहरू लाल साहू ने कहा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन में सहभागिता लेकर भविष्य में आने वाले तीसरी लहर को हराया जा सकता है। नेहरू लाल साहू  वैक्सीनेशन सेंटर में उपस्थित बहनों, माताओं एवं युवा साथियों को मास्क बाटकर लोगों को जागरूक करने की बात कहा। भविष्य में और अधिक सतर्क होकर एवं अपने इम्यूनिटी विकसित कर तीसरी लहर के लिए कमर कसने की बात कही।इस दौरान डॉक्टरों , स्टाफ एवं युवा साथियों ने श्री साहू को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सचिव ग्राम पंचायत मोहंदी भूवण लाल निर्मलकर, पूर्व सरपंच यशवंत सिंह ठाकुर, घनश्याम निर्मलकर, रेखराम अनंत एवं बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट