गरियाबंद

वैक्सीन लगवाकर नेहरू साहू ने डॉक्टरों का किया सम्मान
30-Jun-2021 7:19 PM
वैक्सीन लगवाकर नेहरू साहू  ने डॉक्टरों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
 नवापारा राजिम, 30 जून।
अभनपुर ब्लॉक के विभिन्न गांव में शिविरों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत उल्बा के गांव उल्बी में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। भाजपा मंडल  खोरपा महामंत्री नेहरू साहू अपने समर्थकों के साथ उपस्थित होकर स्वयं वैक्सीन लगाए। साथ ही लोगों से अपील  की कि वैक्सीन की दोनों डोज नियमानुसार लगवाकर कोरोना मुक्त भारत अभियान में सहयोग करें। वही श्री साहू एवं समर्थकों ने नर्स एवं डॉक्टर को बुके भेंटकर सम्मान देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कोरोना को लेकर जो भ्रम और भय बना हुआ है उसका त्याग कर लोग वैक्सीनेशन कराएं। क्योंकि वैक्सीन ही कोरोना को हराने का ब्रह्मास्त्र है। 

इस अवसर पर उप सरपंच -किरण यादव, पंच अंबिका कोसले, एकता ग्राम संगठन महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष दमयंती साहू, गिरधारी लाल साहू सहित डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट