गरियाबंद

जेसीसी जि़लाध्यक्ष 2 पार्षद और 138 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में
26-Jun-2021 6:56 PM
 जेसीसी जि़लाध्यक्ष 2 पार्षद और 138 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 जून । जोगी कांग्रेस के कट्टर समर्थक व जेसीसी जि़लाध्यक्ष युवा नेता सन्नी मेमन अपने दो पार्षद व 138 समर्थकों के साथ  शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राजिम विधायक अमितेष शुक्ल एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। कांग्रेस प्रवेश करते ही जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी के दायित्वों से नवाजा गया।

शुक्रवार को विधायक श्री शुक्ल का कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के तिरंगा चौक में जोशीला स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुँचे, जहाँ स्वागत दौरान सन्नी मेमन के साथ नगर पालिका   परिषद के जोगी कांग्रेस समर्थक पार्षद

नीतु देवदास एवं पदमा यादव के साथ 138 कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा बाद राजिम विधायक श्री शुक्ल द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी के दायित्वों से नवाजा गया।

राजिम विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सन्नी मेमन हमारे पुराने साथी रहे हैं, इनमें असीम ऊर्जा है। कार्यकर्ताओं को एकजुट कर के चलना और उन्हें जोड़े रखना उनकी ख़ासियत है, साथ ही वे बेहतरीन नेतृत्व कर्ता हैं। उनकी घर वापसी से कांग्रेस को और भी ज़्यादा मज़बूती मिलेगी ।

सन्नी मेमन ने कहा कि वह कांग्रेस का पुराना सिपाही है।  कांग्रेस पार्टी एक सर्वधर्म संभव के विचारधारा की पार्टी है। मंै इससे प्रभावित हूँ , जिसके कारण मुझे कांग्रेस से अच्छा विकल्प किसी पार्टी में नहीं दिखाई दिया, इसीलिए मैंने कांग्रेस में प्रवेश लिया, हम सबको मिलकर अमितेष भैय्या के मार्गदर्शन पर कांग्रेस पार्टी संगठन को आगे बढ़ाना है। साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अब उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी, उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे।


अन्य पोस्ट