गरियाबंद
घर-घर जाकर कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
13-Jun-2021 5:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 13 जून। नगर साहू संघ राजिम महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बैठक आहूत कर करोना महामारी के प्रति एवं वैक्सिंन टीका के प्रति लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए राजिम नगर पंचायत के कुछ वार्डों में डोर टू डोर जा कर जागरूक किया। बच्चो को ज्यादा सुरक्षित रखने, 18 वर्ष के ऊपर वालो को वैक्सीन लगवाने तथा सजग नागरिक का परिचय देते हुए सहयोग करने की बात कही। इस दौरान मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस अवसर पर महिला उपाध्यक्ष उमा साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीमा साहू, संरक्षक रामबाई साहू, उषा साहू, लोकिन बाई साहू, सुशीला साहू, नम्रता साहू, गनेशिया साहू, सुखबति साहू, सोनी साहू, तिरिथ साहू, मीना साहू, तारेश्वारी साहू, कुमारी साहू, गोदावरी साहू, रेखा साहू, पार्वती साहू आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे