गरियाबंद

पानी की तलाश में भटक कर गांव पहुंचा हिरण शावक
22-May-2021 7:42 PM
पानी की तलाश में भटक कर गांव पहुंचा हिरण शावक

कुत्तों ने मार डाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मई।
वन परिक्षेत्र पांडुका अंतर्गत ग्राम तौरेगा में हिरण का एक शावक पानी की तलाश में भटक कर गांव के नजदीक पहुुंचते ही कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। अस्पताल भेजने के पहले ही उसकी मौत हो गई। 

शुक्रवार को पांडुका परिक्षेत्र अंतर्गत  ग्राम तौरेगा के कमार पारा के पास ही एक हिरण शावक अपने समूह से भटक कर पानी की तलाश में गांव के नजदीक पहुंचते ही तीन आवारा कुत्तों द्वारा उसको  बुरी तरह से नोच कर घायल कर दिया। जिसे वहीं गांव के नागेश तिवारी, कुशल राम पकालूराम आदि ने कुत्तों से छुड़ाकर घर लाया और पानी पिलाकर रखे थे। इसके बाद इसकी जानकारी तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर को दी गई फिर उन्होंने तत्काल गाड़ी भेजने की बात कही और कर्मचारी भेजने की बात कही पर गाड़ी पहुंची तब तक हिरण शावक की मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर कुसुम पानी के बीटगार्ड नेहरू राम व चौकीदार मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को बचाने का प्रयास किया गया किंतु कुत्तों द्वारा इतना अधिक घायल हो गया था कि उसकी मौत हो गई। 

पांडुका परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि उक्त हिरण की मौत के बाद विधिवत दफन किया गया।
 


अन्य पोस्ट