गरियाबंद
पैरी सोंढूर में भरा लबालब पानी
18-May-2021 5:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 18 मई। त्रिवेणी संगम से लगभग आधा किलोमीटर के ऊपर में स्थित पैरी, सोंढूर नदी नवागांव एनीकेट में लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे एनीकट का दृश्य अत्यंत मनमोहिनी एवं समुद्र का नजारा प्रतीत हो रहा है। मछुआरा अल सुबह आकर इसी जलाशय में मछली पकड़ कर अपने रोजी रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर निस्तारी की समस्या अब दूर हो गई है। एनीकट में पानी भरने से जल स्तर ऊपर आ रहा है, इससे प्रयाग नगरी की सुंदरता में चार चांद आ गई है। जल संसाधन विभाग गरियाबंद एवं धमतरी के प्रयास से नवागांव एनीकट लबालब हुआ है। इससे लोगों खुशी छा गई है। मई के इस भीषण गर्मी में भी नहाने और निस्तारी के लिए अब कोई तकलीफ नहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे