गरियाबंद

बेमौसम बारिश, फसलों को नुकसान की आशंका
11-May-2021 6:43 PM
बेमौसम बारिश,  फसलों को नुकसान  की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 11 मई। रबी फसल लगाए किसान अब तैयार हो चुके फसलों को कटाई करने की तैयारी में जुटे हुए हैं, तो वहीं बीते दो दिनों से क्षेत्र में रुक-रुक कर तेज आंधी बारिश हो रही हैं, जिससे किसान अपने तैयार धान फसलों को ले नुकसान होने की आशंका से चिंतित हो रहे हंै।

वही आज अचानक सुबह से मौसम का मिजाज बदलते ही आकाश में उमड़ते  काले काले बादलों को देख रवि फसल लगाए किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीर खींच दिए थे, दोपहर 12 बजे के बाद ही आकाश साफ होने के आसार दिखते ही किसानों ने थोड़ी राहत की सांस ली।


अन्य पोस्ट