गरियाबंद

साहित्यकार श्रवण को वीणापाणि सम्मान
05-May-2021 6:08 PM
साहित्यकार श्रवण को वीणापाणि सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 मई।
वक्ता मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा अंचल के जाने माने साहित्यकार एवं शिक्षक श्रवण कुमार साहू ‘प्रखर’ को उनके साहित्यिक योगदान हेतु वीणापाणि सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया। 

इस संदर्भ में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, सचिव देवेंद्र चावला एवं संयोजक शुभम साहू ने बताया कि वक्ता मंच अपनी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए समूचे राज्य में ख्याति अर्जित की है। इसी रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए गत दिवस ऑनलाइन काव्य लेखन का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के रचनाधर्मियों को सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर श्रवण कुमार साहू, प्रखर को वीणापाणि सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है। 

प्रखर को मकसूदन साहू, शबरीवाला, किशोर कुमार निर्मलकर, मोहनलाल मणिकपन, डॉ. रमेश सोनसायटी, रोहित कुमार साहू, माधुर्य, संतोष प्रकृति, कोमल सिंह साहू, केंवरा यदु, भारत लाल साहू, छग्गु अडील, रामेश्वर रंगीला, कु प्रिया देवांगन, नरेंद्र पार्थ,सुरेश बंजारे, रवींद्र साहू सहित अंचल के साहित्यकारों एवं शिक्षक साथियों ने शुभकामनाएं दी है। 
 


अन्य पोस्ट