गरियाबंद

बाइक से गांजा तस्करी, दो बंदी
30-Apr-2021 5:25 PM
बाइक से गांजा तस्करी, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द/राजिम, 30 अप्रैल।
पचास हजार के गांजे समेत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर रहे थे।
 पुलिस के अनुसार शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से नशीली पदार्थों का परिवहन  करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके परिपालन में सीमावर्ती क्षेत्र पर नाकाबंदी हेतु ग्राम चौबे बांधा पुल के पास फिक्स चेकिंग पॉइंट ड्यूटी लगाकर आने-जाने वालों पर सतत निगाह रखी जा रही थी ।

गुरुवार को ड्यूटी के दौरान चौबे बांधों की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 एबी 2705 के सवार दो व्यक्ति को रोका गया, जिसके मोटरसाइकिल के बीच में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में सामान रखा था जिसको चेक करने पर प्लास्टिक बोरी के अंदर 10 पैकेट  मैं खाकी रंग  के टेप से चिपका हुआ मादक पदार्थ को तस्करी करते पकड़ा गया। आरोपियों  मुकेश सेन सिवनी कला कुरूद जिला धमतरी एवं  रामनाथ कंसारी ग्राम गोबरा कुरूद जिला धमतरी को  29 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। आरोपियों से एक सफेद रंग के यूरिया बोरी के अंदर रखे 10 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 50,000 व एक मोटरसाइकिल  कीमती 60000 कुल जुमला 110000 जब्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट