गरियाबंद

मितानिनों को कोरोना किट का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 अप्रैल। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के चैन को तोडऩे व कंट्रोल करने शासन के दिशा -निर्देश के अनुरूप मितानिनों को कोरोना दवाई किट का वितरण किया गया। मितानिनों के माध्यम से गाँव के पारा-मुहल्ला में कोविड से प्रभावित और प्रारंभिक लक्षण वालों को आसानी से कोरोना दवाई मिल सकेगी।
सोमवार को कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देशन में जिले के कुल 2361 मितानिन को 20 कोरोनावायरस का किट वितरण किया गया, जो गाँव मे ऐसे लोगों को दवाई वितरित करेंगे, जिन्हें प्रारंभिक लक्षण है और कोई कोविड है।
मितानिनों को वितरण किये गए कोराना किट के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद विकासखंड में 463 मितानीन, फिंगेश्वर में 413, छुरा में 505, मैनपुर में 552 और देवभोग में 428 मितानीन हैं। इन सभी मितानिनों को दवाई किट का वितरण किया गया है। अब ये गांव में ही दवाई का वितरण कर बढ़ते संक्रमण को रोकने का काम करेंगे। इसके अलावा कलेक्टर श्री क्षीरसागर के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में भी कोरोना किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस कीट में ऑक्सीमीटर सहित सेनिटाइजर भी शामिल हैं। छुरा और फिंगेश्वर विकासखण्ड में यह व्यवस्था कर दी गयी है। इससे दवाई के लिए भटकने वाले और इंतजार करने वालों को उनके घर और पंचायत में ही आसानी से दवाई मिल पाएगी।
कोरोना किट में मिलेगी यह दवाई
मितानीनों को राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित दवाईयों में टेबलेट आइवरमेक्टिन 12 एमजी, टैबलेट डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी, टेबलेट पेरासिटामोल 650 एमजी, टैबलेट विटामिन सी 500 एमजी और टैबलेट जिंक 50 एमजी का किट दिया गया है।