गरियाबंद

3 सौ स्कूली बच्चों ने लिया भाग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मैनपुर, 23 अप्रैल। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गुरुवार को ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दिहारगुड़ा, मूंगझर, कोतरी समेत तीनों स्कूल के 300 छात्रों ने भाग लिया।
आयोजन के प्रभारी पीएल जायसवाल ने बताया कि 22 अप्रैल को दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी। अभी 192 से अधिक देशों में प्रतिवर्ष पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।
दिहारगुड़ा से नीरज कुमार साहू ने बताया कि पृथ्वी हम सभी के लिए एक मां की तरह कार्य करती हैं। इसका जीवन ही हमारा जीवन है। इसका भविष्य ही हमारा भविष्य है हम सभी इसी पर निर्भर है। हमारी धरती मां हमें सार्वभौमिक कर्तव्य का पाठ पढ़ा रहे हैं।
कोतरी से रूपेंद्र तिवारी ने कहा कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की भयावह समस्या से त्रस्त है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने पृथ्वी को बचाने का संकल्प के साथ हर साल दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। दिहार गुड़ा स्कूल की छात्रा श्रद्धा कुशवाहा ने कहा कि जल सफाई और स्वच्छ वातावरण के अभाव में विशेषकर माताओ और बच्चों का जीवन पहले से कहीं ज्यादा अधिक संकट में है।