गरियाबंद

क्षेत्र का दौरा कर जिपं सदस्य चंद्रशेखर ने टीकाकरण के लिए किया प्रेरित
17-Apr-2021 5:33 PM
क्षेत्र का दौरा कर जिपं सदस्य चंद्रशेखर ने टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद/ राजिम, 17 अपै्रल।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जीडी वाहिले एवं बीएमओ डॉ. परितोष कुदेशिया के निर्देशन में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों चौबेबांधा, परतेवा, रवेली एवं कोपरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया एवं टीकाकरण केंद्रों में संबंधित ग्राम पंचायतों के समस्त सरपंचों से छाया व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को टीकाकरण केंद्रों में जाकर कोरोना से बचाव हेतु स्वस्फूर्त होकर टीका लगवाने का आग्रह किया एवं टीकाकरण कार्य की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। 

उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोरोना के भयंकर त्रासदी में स्वास्थ्य कर्मी ही सच्चे अर्थों में देवदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं जो निश्चित तौर पर प्रशंसा के पात्र हैं। इसके अलावा क्षेत्र के आला अधिकारीगण भी पूरी तन्मयता से टीकाकरण कार्य सहित कोविड महामारी से बचने के लिए दिनरात व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। 

इस दौरान रवेली सरपंच राधा लालजी साहू,पोखराज साहू,परतेवा सरपंच दुर्गा हीरालाल साहू, उपसरपंच सुदामा वर्मा,चौबेबांधा सरपंच दुलीचंद आन्डे, खोमन पाल, सुरेश तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोपरा में डॉ. आर.एस.चंद्रा (आर एम ए), अल्का रानी सुपरवाइजर, पूनम सिन्हा एएनएम, कुमारी दुलेश्वरी साहू,पुरुष कार्यकर्ता भारत भुषण वर्मा, फार्मासिस्ट उत्तम घोघरे, पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू आदि कार्य संपादन में लगे रहे।

 


अन्य पोस्ट