गरियाबंद

मैनपुर में 20 तक पंचायत कार्यालय बंद, साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगेंगे
09-Apr-2021 7:53 PM
मैनपुर में 20 तक पंचायत कार्यालय  बंद, साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगेंगे

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं- सरपंच 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 मैनपुर, 9 अप्रैल।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बेकाबू होते कोरोना का कहर के चलते संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने 9  से 20 अप्रैल तक ग्राम पंचायत कार्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया है।

सरपंच ने सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुपों में वीडियो संदेश पोस्ट कर लोगों से अपील की है कि 9  से 20 अप्रैल तक ग्राम पंचायत कार्यालय बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी ग्रामीणों को कोई भी प्रकार के परेशानी हो तो सीधे सरंपच या पंचायत के प्रतिनिधियों के फोन से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही मैनपुर में लगने वाला साप्ताहिक बाजार को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

आगे सरपंच ने कहा कि मैनपुर  में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, थोड़ा भी लापरवाही बड़ी मुसीबत ला सकती है। इसे हल्के से न लें, साथ ही डरने व घबराने की जरूरत भी नहीं है, लेकिन अपने व अपने परिवार के साथ नगर व क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। सरपंच  ने कहा कि मैनपुर नगर में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। कोई भी नागरिक बेवजह घर से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग करें,  सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
 


अन्य पोस्ट