गरियाबंद

शांति समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने चर्चा
27-Mar-2021 5:48 PM
शांति समिति की बैठक में कोरोना  संक्रमण को रोकने चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 मार्च।
स्थानीय गोबरा नवापारा थाने में होली पर्व को देखते हुए तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू व टीआई कृष्ण चंद्र सिदार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिकारियों ने होली पर्व मनाने को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन को उपस्थितजनों के समक्ष रखा और उन्हें इस पर सहयोग के लिए बात कही। 

गाइड लाइन में जिन महत्वपूर्ण बिन्दुओं को बताया गया, उनमें प्रमुख रूप से होली के दिन किसी भी संख्या में 5 लोग से ज्यादा इकठ्ठा नहीं होना है, डीजे नगाड़े पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ  गाड़ी की जब्ती सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुपहिया वाहनों में बगैर सैलेंसर के तेज आवाज करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा और पकड़े गए वाहन सीधे होली के बाद छोड़ा जायेगा। दुपहिया वाहनों में दो सवारी और चार पहिया वाहनों में केवल चार सवारी आ जा सकेंगे, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसका विशेष ख्याल रखने की बात कही गयी

बैठक में उपस्थित जनसमूह ने भी अपने-अपने सुझाव रखे, जिनमें होली के दिन विशेष पॉइंट में बल की तैनाती, लगातार पेट्रोलिंग करने और बगैर कागजात के वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावा नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने व जन जागरूकता लाने को लेकर भी चर्चा हुई। जिस पर सभी ने अपने-अपने सुझाव रखे।

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से गोबरा नवापारा तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू, नगर निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, रतिराम साहू, शेखर बाफना, पार्षद मंगराज सोनकर, अजय साहू, पार्षद रवि साहू, पार्षद प्रतिनिधि संजय ओमकुमारी साहू, अर्जुन लोकिन साहू, फागुराम रुमेश्वरी देवांगन, विजय गिलहरे, एल्डरमेन शाहिद रजा, हनीफ चांगल, सुबराती खोखर, मुस्ताक खजानी, साजिद खान, मो. मुस्ताक, अहमद रिजवी, नगर उप निरीक्षक श्रवण मिश्रा स्थानीय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण, पत्रकार गण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट