गरियाबंद

दिन दहाड़े लूट, 3 बंदी
22-Mar-2021 5:36 PM
दिन दहाड़े लूट, 3 बंदी

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च।
लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार  नगर गरियाबंद के केसोडार मार्ग पर शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे की  है जहां पर प्रार्थी घनश्याम यादव नागाबुड़ा को आरोपी बिल्ला उर्फ पिंटू साहनी अपने अन्य साथी नूतन जगत और गजेंद्र बघेल के साथ मिलकर घनश्याम यादव के साथ लूटपाट कर प्रार्थी से नगदी 3,900/- तथा एक मोटरसाइकिल कीमती 25,000/-को लूटकर ले गया।  उक्त हुए लूट की  रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में करने पर अपराध दर्ज की गई।

पुलिस टीम सक्रियता से रात में ही तीनों आरोपियों बिल्ला उर्फ पिंटू साहनी,  नूतन उर्फ नारायण जगत , गजेंद्र बघेल तीनों गरियाबंद निवासी को हिरासत में ले कर लुटे हुए माल को बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट