गरियाबंद
परसदा में छेरछेरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
29-Jan-2021 6:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। अन्नदान का पर्व छेरछेरा अंचल सहित ग्राम परसदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही गाँव के बच्चे, युवक युवतियों हाथ में थैला, टोकरी व बोरी लेकर सभी घरों में जाकर छेरछेरा, माई कोठी के धान ला हेरहेरा कहते हुए अन्न मांगा। व्याख्याता पूरन लाल साहू ने कहा कि छेरछेरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार है। यह छत्तीसगढ़ की कृषि प्रधान संस्कृति और ग्रामीण जनजीवन में समानता व समन्वय की भावना को प्रकट करता है। छेरछेरा कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे