गरियाबंद

भाजपा नेता देवांगन ने सब्जी मंडी में सुनी मन की बात
29-Dec-2025 4:18 PM
भाजपा नेता देवांगन ने सब्जी मंडी में सुनी मन की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 दिसंबर। 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 129वीं कड़ी का प्रसारण हुआ।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने नवापारा के थोक सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और क्रेताओं के साथ ‘मन की बात’ सुनी ।

इसके बाद किशोर ने विक्रेताओं और क्रेताओं से ‘मन की बात’ के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। किशोर ने कहा कि ‘मन की बात’ का मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो के माध्यम से नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करना, शासन व्यवस्था पर संवाद को बढ़ावा देना,राष्ट्रीय उपलब्धियों का जश्न मनाना और अन्य मुद्दों को उठाना है । साथ ही सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना और जमीनी स्तर के प्रयासों, सांस्कृतिक गौरव और विकास पहलों को उजागर करके राष्ट्र निर्माण में भागीदारी को प्रोत्साहित करना है । ‘मन की बात’ आम आदमी से जुडऩे, विचारों को साझा करने, सामूहिक कार्रवाई को प्रेरित करने और रेडियो की व्यापक पहुंच का उपयोग करते हुए गैर-राजनीतिक तरीके से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषयों और उपलब्धियों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ।किशोर ने लोगों से अपील की कि वे सब प्रतिमाह आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाली इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रसारण अनिवार्य रूप से सुना करें क्योंकि ये प्रधानमंत्री मोदी के मन की देश और देशवासियों के हित की बातें होती हैं, जो उनके मुख से माध्यम से सार्वजनिक होती हैं।


अन्य पोस्ट