गरियाबंद

गौशाला समिति की बैठक
11-Dec-2025 4:32 PM
गौशाला समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 दिसंबर। श्री पंचकोशी धाम आदर्श गौशाला फिंगेश्वर समिति का बैठक हुआ। जिसमें गौशाला के विकास एवं गौ माता के संरक्षण हेतु चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया।

उक्त बैठक में प्रमुख रूप से गौशाला के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर हरित, संरक्षक भागवत हरित,सचिव ओम प्रकाश साहू,नोस राम साहू, जगदीश साहू, अमृत यदु,रामू राम साहू,जागेश्वर साहू, सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित थे, इस अवसर पर सदस्यों ने गौ माता के संरक्षण हेतु तथा गो ग्रास हेतु अनुदान भी दिया।

श्री पंचकोशी धाम आदर्श गौशाला बैठक के दौरान समिति के नए सदस्य के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता रामूराम साहू,पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एच एल साहू एवं गिरिजा मारकम को समिति के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर हरित एवं पदाधिकारी ने विधिवत सदस्यता ग्रहण कराया,जिसके लिए अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के प्रति आ


अन्य पोस्ट