गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 दिसंबर। अभनपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 750 ग्राम गांजा सहित कुल 13 लाख 25 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है। तस्कर कार के जरिए गांजा परिवहन कर रहे थे, जिन्हें चंडी मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।
दरअसल, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि एक चारपहिया वाहन में सवार कुछ लोग अभनपुर की ओर गांजा लेकर आ रहे हैं। खबर की पुष्टि होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना अभनपुर की संयुक्त टीम ने चंडी मोड़, अभनपुर तिराहा के पास नाकेबंदी की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को रोककर तलाशी ली गई। कार से अलग-अलग पैकेटों में रखे कुल 15 किलो 750 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 7,95,000 रुपये, बरामद किया गया।
दुर्ग के तीन युवक निकले तस्कर
कार में सवार व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम भूषण चंदेल पिता परदेशी राम चंदेल (28 वर्ष), पवन मनहरे पिता स्व. रामखिलावन मनहरे (39 वर्ष), जितेन्द्र दशरिया पिता भोजराज दशरिया (20 वर्ष) निवासी जिला दुर्ग बताया। तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गांजा के अलावा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्र. सीजी 27 के 5068 और 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। सभी जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 13,25,000 रुपये आंकी गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


