गरियाबंद

राजिम त्रिवेणी संगम बचाने बड़ा कदम, महानदी का फिर लौटेगा अस्तित्व
11-Dec-2025 4:13 PM
राजिम त्रिवेणी संगम बचाने बड़ा कदम, महानदी का फिर लौटेगा अस्तित्व

सफाई अभियान को लेकर ऐतिहासिक बैठक, सर्वदलीय मंथन में अनेक लोगों ने दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 दिसंबर। त्रिवेणी संगम सफाई अभियान को लेकर बुधवार को राजिम के विश्राम गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य गृह भंडार गृह निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, नवापारा नगर पालिका अध्यक्षा ओमकुमारी साहू, भाजपा गरियाबंद जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

व्यापक स्तर पर होगी सफाई अभियान की शुरूआत

इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि संगम की वर्तमान स्थिति देखकर बहुत पीड़ा होती है। उन्होंने कहा कि नदी की सफाई केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, बल्कि जनता के सहयोग और सहमति से ही यह अभियान सफल होगा। विधायक साहू ने बताया कि सफाई अभियान की शुरुआत गंगा मैया की पूजा-अर्चना के साथ की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे अभियान में पारदर्शिता रहेगी और किसी भी प्रकार का अवैध कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि राजिम और नवापारा नगरपालिकाओं के साथ जनपद पंचायत फिंगेश्वर, अभनपुर और मगरलोड के माध्यम से जल्द ही नदी की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इसके लिए एक स्थानीय समिति का गठन कर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान की शुरूआत की जाएगी।

बैराज निर्माण और नौका विहार की योजना बनेगी

विधायक साहू ने नदी से गाद, मलमा और कचरा निकालने के बड़े अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि महानदी का स्वरूप पूर्व की भांति निर्मल और प्रवाहमान बनाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राजिम त्रिवेणी संगम में बैराज निर्माण की योजना को है, जो बहुत जल्द मूर्त रूप  लेगी। इसके साथ ही आने वाले समय में त्रिवेणी संगम पर नौका विहार की भी योजना है। जिससे पूरे इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा।

सभी मिलकर इसे सफल बनाएंगे-इंद्रकुमार

अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि राजिम विधायक की यह पहल क्षेत्र के लिए सकारात्मक कदम है और सभी जनप्रतिनिधि मिलकर इसे सफल बनाएंगे। वहीं पूर्व सांसद और राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि नदियां हमारी विरासत हैं, और यदि आज हम इनकी सुरक्षा नहीं करेंगे तो भविष्य पीढिय़ों को स्वच्छ जल नहीं मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि नदी में 5-6 फीट तक गाद जमा है, जिसे हटाने के लिए किसी प्रकार की विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है। यह जन आंदोलन के रूप में किया जाना आवश्यक है।

पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि यह सफाई अभियान न केवल गंदगी दूर करेगा, बल्कि महानदी को पुन: पवित्रता और सुंदरता प्रदान करेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लें और संगम संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकारें।

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। कहा कि राजिम त्रिवेणी संगम की स्थित बहुत ही चिंताजनक स्थिति में है। नदी की सफाई और नदी में जमे गाद को निकलने के लिए सभी ने अपना समर्थन देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि नदी के सफाई और स्वच्छता कायम करने के लिए सामाजिक और राजनीतिक रूप से सहयोग किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों, पर्यावरण प्रेमियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों और नवापारा, राजिम एवं मगरलोड क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने महानदी, सोढ़ूर और पैरी नदी में जमे गाद और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने सार्थक सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि यह अभियान केवल सफाई का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आस्था और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक है।

बैठक में अभियान की रणनीति से लेकर जनभागीदारी को बढ़ाने और सफाई के बाद नदियों के दीर्घकालिक संरक्षण तक कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। कहा कि संगम स्थल की स्वच्छता बनाए रखने के लिए केवल एक दिवसीय प्रयास पर्याप्त नहीं, बल्कि निरंतर निगरानी और सामूहिक सहयोग की आवश्यकता है। नदियों के किनारों पर कचरा प्रबंधन, जागरूकता रैली, स्वयंसेवी समूहों की भूमिका और प्रशासनिक स्तर पर समन्वय जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

महानदी का लौटेगा सुंदर रूप

प्रबुद्धजनों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि आने वाली पीढिय़ों के लिए संगम स्थल को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर रूप में सौंपना हम सबकी जिम्मेदारी है। नागरिकों से अपील की गई कि वे सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और नदियों के किनारों को कचरा मुक्त रखने में सहयोग करें। सभी की एकमत राय रही कि संगम का गौरव तभी लौटेगा, जब समाज के हर वर्ग की सहभागिता इस पवित्र प्रयास में शामिल होगी।

 

लोगों ने दिए सुझाव

बैठक में मौजूद नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव, नवापारा नगर पालिका के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष द्वय विजय गोयल, धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, कांग्रेस नेता विकास तिवारी, डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक़, जनपद के पूर्व अध्यक्ष द्वय पुष्पा-जगन्नाथ साहू, राघोबा महाडिक़, विधायक प्रतिनिधि संजय साहू, अशोक मिश्रा, ब्रम्हदत्त शर्मा, योगेंद्र ठाकुर, पार्षद तुषार कदम, तुकाराम कंसारी, नागेंद्र निषाद, दिनेश सांखला, सोमनाथ पटेल ने भी अपने-अपने विचार रखे।

बैठक में राजिम एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार मयंक अग्रवाल, सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता एस के बर्मन, सहित भाजपा नेता राजू साहू, श्याम अग्रवाल, श्री राजीव लोचन मंदिर के सर्वराकार चंद्रभान सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी-नेहरू साहू, राजिम नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, पार्षद टंकु सोनकर, पार्षद आकाश राजपूत, नवापारा नगर पालिका के पूर्व सभापति प्रसन्न शर्मा, राजिम ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, प्रदेश साहू संघ के वरिष्ठ नेता भुनेश्वर साहू, नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजपा नेता मुकुंद मेश्राम, राजिम मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, देवकी साहू, देवराज सांखला, किशोर साहू, चौबेबांधा के सरपंच दुलीचंद आंडे, टुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


अन्य पोस्ट