गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत नवापारा नगर के 16 श्रद्धालुओं ने झारखंड देवपुर स्थित बाबाधाम धार्मिक यात्रा की शुरुवात की।
नवापारा नगर से यात्रा प्रारंभ करवाने के लिए नगर पालिका चौक में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू,नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,सभापति सहदेव कंसारी,पार्षद लुमेश्वरी साहू,नम्मू नारायण ध्रुव, भाजपा नेता धीरज साहू ने श्रद्धालुओं को गुलाल चंदन लगाकर, विधिवत पूजा अर्चना एवं श्रद्धालुओं का आशीर्वाद लेकर यात्रा आरम्भ करवाया।
उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने श्रद्धालुओं की शुभ एवं सुखद यात्रा की मंगल कामना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बुजुर्गों एवं श्रद्धालुओं के लिए श्रवण कुमार का कार्य कर रही है। मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए श्रद्धालुओं की मंशानुरूप धार्मिक यात्रा करवाने का पुनीत कार्य छत्तीसगढ़ की साय सरकार लगातार कर रही है।
बता दें कि शासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नवापारा नगर से रायपुर तक बस से एवं रायपुर से बाबाधाम तक की यात्रा रेलगाड़ी से उपलब्ध करवाई है। रायपुर रेलवे स्टेशन में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा एवं अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने रेल को हरीझंडी दिखाकर यात्रा की शुरुवात करवाई। विधायक इंद्रकुमार ने बोगियों में जाकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की एवं मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी।


