गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 दिसंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने आगामी अमीन पटवारी परीक्षा 7 दिसंबर हेतु परीक्षा केंद्र बनाया है।
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि व्यापम ने आगामी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों हेतु कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। विशेष कर परीक्षार्थियों के ड्रेस कोड और कंडक्ट को लेकर व्यापम सख्त है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर सीधे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। व्यापम ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वह एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र का अवलोकन कर लें ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की देरी या परेशानी ना हो।
व्यापम ने स्पष्ट कर दिया है की परीक्षा से पहले ब्रीफिंग और आईडी वेरीफिकेशन के लिए 2 घंटे पहले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में पहुंचेंगे। मुख्य गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाएगा। यदि परीक्षा 11 बजे है तो गेट 10.30 पर ही बंद कर दिया जाएगा। इस बार दो स्तरीय सुरक्षा जांच का प्रबंध किया गया है। ड्रेस कोड को लेकर भी इस बार शक्ति बरती गई है तथा कपड़ों के रंग भी तय किए गए हैं।
व्यापम ने अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े, बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर (हल्का रंग या कोई भी, आधी बांह की बाध्यता नही) पहनकर आने को कहा है। हालांकि स्वेटर सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर दिखाना होगा। डार्क कलर अथवा धार्मिक/सांस्कृतिक पोशाक पहनने वालों को सामान्य समय से पहले पहुंचना होगा। इन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जाँच से गुजरना होगा। इनके अलावा अभ्यर्थी केवल चप्पल पहनकर आये, जूते-मोजे और फैंसी फुटवियर, कानों में आभूषण भी प्रतिबंधित रहेंगे। मोबाइल, ब्लूट्रूथ, स्मार्टवाच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्काफऱ्, टोपी, बेल्ट या किसी भी प्रकार का संचार उपकरण नही ले जा पाएंगे। परीक्षा शुरू होने के पहले 30 मिनट और अंतिम 30 मिनट कक्ष से बाहर जाना प्रतिबंधित है, प्रवेश पत्र के सभी पेज एक तरफ प्रिंट कराए क्योंकि एक प्रति केंद्र में जमा होगा।
अभ्यर्थियों को कोई एक मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड) अवश्य लाना होगा इसके बिना प्रवेश वर्जित रहेगा। फ़ोटो साफ नही दिखने पर दो रंगीन फोटो साथ लाना होगा तथा उत्तर केवल नीले या काले बाल पॉइंट पेन से ही लिखेंगे।
व्यापम ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि किसी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न करें जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की जा सके। उपरोक्त दिशा निर्देशों के साथ ही परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।


