गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्र्टीय सेवा योजना व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में वंदे मातरम् के 150 पूर्ण वर्ष होने पर व सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती पर स्वयं सेवकों ने सामूहिक वंदे मातरम् गान साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च पास का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण जिला संगठक डॉ.आर के रजक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्यामा शांडिल्य अविनाश शर्मा ठाकुर राम साहू विकास साहू चितरंजन साहू वरिष्ठ स्वयंसेवक के साथ 65 स्वयंसेवक ने हिस्सा लिया। डॉ आरके रजक ने कहा कि वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ एक स्मरणीय अवसर के साथ राष्ट्रीय एकता आत्म गौरव और मातृभूमि के प्रति समर्पण का जीवन्त संदेश है यह आयोजन नई पीढ़ी को भारत की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हुए उनमे देशभक्ति कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्रीय चेतना की भावना को और गहराई देगा वंदे मातरम् केवल गीत नहीं बल्कि भारत की आत्मा का स्वर है जिसकी गूंज हर नागरिक के हृदय में नई ऊर्जा और गौरव का संचार करेंगी।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना के अदभुत खेल बाज झपट्टा सरदार भगत सिंह व स्वामी विवेकानंद दो टीमों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भगत सिंह समूह ने पांच अंकों से मात देकर विजयी रहा। इस खेल में दोनों पक्षों में चार लडक़ी और छह लडक़ों का दल होता है एक टीम में 10 खिलाड़ी होते हैं। निर्णायक इस दस अंकों में से किसी एक अंकों का उच्चारण करता है और दोनों छोर से उस अंक के खिलाड़ी मैदान के मध्य में बने गोले में दौड़ लगाकर गोल घूमते हुए बाज की झपट की तरह रुमाल को छीन कर अपने टीम की ओर सकुशल पहुंच जाता है और उसे एक अंक अर्जित किया जाता है यह क्रम लगातार चलते रहता है एक निर्धारित समय में जिनके अंक अधिक होंगे उन्हें विजयी घोषित किया जाता है कार्यक्रम सफल संचालन डॉ श्यामा शांडिल्य ने किया।


