गरियाबंद

नवापारा राजिम, 20 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने समाज के नाम जागरूकता संदेश दिया है। 19 जून विश्व सिकल सेल दिवस पर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने समाज के लोगो को रोग के प्रति जागरूकता की बात कहते हुए कहा कि हमारे साहू समाज में सिकल सेल रोग की संभावना अन्य समुदायों की तुलना में अधिक है। यह एक अनुवांशिक बीमारी है, लेकिन हम सब मिलकर इसे रोक सकते हैं। बचाव के उपाय समय पर जांच कराएं विवाहपूर्व रक्त मिलान (ब्लड टेस्ट) कराना अनिवार्य बनाएं। समाज में इस विषय पर जागरूकता फैलाएं उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि अपने बच्चों की शादी से पहले सिकल सेल की जांच अवश्य कराएं और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। आइए हम सब एकजुट होकर यह संकल्प लें,अब कोई नया सिकलिंग पेशेंट हमारे समाज में न हो। यही हमारी आने वाली पीढिय़ों के प्रति सच्ची जिम्मेदारी और सेवा होगी।