गरियाबंद

गुरु पूर्णिमा व तुलसीदास जयंती मनाने बनी सहमति
20-Jun-2025 3:47 PM
गुरु पूर्णिमा व तुलसीदास  जयंती मनाने बनी सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 जून। श्री बालाजी मानस शक्ति केंद्र पिपरौद के अंतर्गत ग्राम सोनेसिली में गुरु पूर्णिमा एवं तुलसीदास जयंती मनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्री बालाजी मानस शक्ति केंद्र पिपरौद के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा ग्राम सोनेसिली के सरपंच, उपसरपंच एवं ग्राम प्रमुख तथा आशा ज्योति मानस मंडली के सदस्यगण उपस्थित थे।

 

इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरु पूर्णिमा रविवार 13 जुलाई 2025 को पवित्र ग्राम सोनेसिली में मनाई जाएगी एवं तुलसीदास जन्मोत्सव रविवार 03 अगस्त 2025 को पवित्र ग्राम कुर्रा नवापारा में मनाया जाएगा, जिसमें शक्ति केंद्र से 5-5 मानस मंडली, 3 पुरुष मंडल, 2 महिला एवं बालिका मानस मंडल लिए जाने का निर्णय लिया गया। श्री बालाजी मानस शक्ति केंद्र पिपरौद के अध्यक्ष एसएल साहू गुरुदेव, सचिव नूतन साहू, संयोजक श्याम लाल तारक, संरक्षक आरआर साहू गुरुदेव, उपाध्यक्ष रेखराज साहू, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र ध्रुव, सलाहकार विजय पाटेश्वर, संयोजक कृष्ण कुमार हिरवानी, संचालक हेमलाल साहू शिक्षक, मनोज सेन, राधेरमण साहू कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र साहू, मोतीलाल साहू, हरिराम, सोनेसिली सरपंच अजय साहू, उपसरपंच ताराचंद साहू, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश निर्मलकर एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट