गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 मई। समीपस्थ ग्राम सोनेसिली में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रॉस के तत्वावधान में जल संरक्षण एवं हमर चिराई, हमर चिन्हारी थीम पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान में ग्राम सोनेसिली के उपसरपंच ताराचंद साहू, पंच विजय साहू, कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरके रजक एवं 36 स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही। श्री साहू ने कहा कि लगातार पेड़ों की कटाई से पक्षियों एवं जंगली जानवरों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हम सभी को पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। पशु, पक्षी एवं वन्य प्राणी हैं तो मानव जीवन है। उन्होंने जल संरक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि हमें आगे आकर इनकी रक्षा करनी होगी, जल का उपयोग एवं बचत करनी होगी, जल है तो जीवन है। इस नेक कार्य के लिए स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी की प्रशंसा करनी होगी जो पक्षियों को पानी एवं दाना मिल सके इसके लिए पेड़ों में मिट्टी के बर्तन एवं लकड़ी बांध रहे हैं। इनकी रक्षा करना अब हम सभी समन्वयक डॉ. आरके रजक ने कहा कि पेड़-पौधों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं। मानवीय हस्तक्षेप के कारण इनकी संख्या कम होती जा रही है। पक्षियों की कुछ प्रजातियां विलुप्त होती जा रही हैं, पक्षियों के लिए गर्मी का मौसम काफी तकलीफदेह होता है।
इन्हें बचाने के लिए हम सभी को थोड़ा प्रयास करना होगा। अगर हम छायादार स्थान पर कम से कम एक कटोरा पानी और दाने से भरकर रखें तो कई पक्षियों को बचाया जा सकता है।