गरियाबंद

रकम दुगुना करने का लालच देकर ठगी
19-May-2025 8:29 PM
रकम दुगुना करने का लालच देकर ठगी

 बड़ी कंपनियों में शेयर धारक होने का दिया झांसा, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 मई। नवापारा में लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है।

 मिली जानकारी के अनुसार अविचल सिन्हा ने गोबरा नवापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि नवापारा वार्ड क्रमांक 6 कसेर पारा निवासी सुनील कंसारी ने पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 15 लाख 94 हजार 390 रुपए ठग लिए। आरोपी सुनील कंसारी ने उसे झांसे में लिया कि उसका बर्तन का थोक का कारोबार है और कई कंपनियों में शेयर होल्डर है। उसके साथ निवेश करने पर पैसा दोगुना करने का लालच दिया।

परिचित होने के कारण अविचल ने सुनील कंसारी पर विश्वास कर उसे 1 सितंबर 2020 से 01 जुलाई 2024 तक 9,00,000 रुपए नकद और 6,94,390 रुपए ऑनलाइन माध्यम से दे दिए। कुछ दिनों बाद लगातार पैसे वापस मांगने पर सुनील उसे कुछ महीनों तक चक्कर कटवाता रहा और फिर पैसे लौटाने से मना कर दिया। जिसके बाद अविचल को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।

इसके बाद नवापारा थाना पहुंचकर मामले की दर्ज कराया। शिकायत के बाद नवापारा पुलिस ने सुनील कंसारी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सुनील कंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुनील कंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट