गरियाबंद

ऑनलाइन ठगी, 10 गिरफ्तार
19-May-2025 8:26 PM
ऑनलाइन ठगी, 10 गिरफ्तार

फर्जी खाते खोलकर करते थे पैसों का लेन-देन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 मई। राजिम पुलिस ने फर्जी खाता खोल कर रुपयों का लेने-देने करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 दरअसल, भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से गरियाबंद जिले के राजिम पुलिस को जानकारी मिली कि जिले के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 7 खाताधारकों द्वारा 30.05.2024 से 17.03.2025 तक देश के अलग-अलग राज्यों में धोखाधड़ी के कई मामलों में कुल 4 करोड़ 16 लाख 96 हजार 238 रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। जानकारी मिलने के बाद राजिम पुलिस ने खाताधारकों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(क), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। राजिम पुलिस ने इन खाताधारकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ में आरोपियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर ठगी की रकम अपने खातों में प्राप्त करना स्वीकार किया।

10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजिम पुलिस ने बताया कि म्यूल बैंक खाताधारक सहित प्रमोटर/ब्रोकर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने राधा साहनी (43 वर्ष) देवारपारा राजिम, युवराज आदिल  (30 वर्ष) बकली, थाना राजिम, बांकेबिहारी निषाद (24 वर्ष) नवापारा थाना नवापारा, कुंजबिहारी निषाद (30 वर्ष) नवापारा थाना नवापारा, रवि सोनकर (33 वर्ष) नवापारा थाना नवापारा, पवन कुमार मिरी  (28 वर्ष) बकली, थाना राजिम, मोहनीश कुमार ताण्डिया (29 वर्ष) नवागांव (खिसोरा) थाना मगरलोड, योगेन्द्र कुमार बंजारे (29 वर्ष) (खिसोरा) थाना मगरलोड, हरीश साहू (31 वर्ष) छांटा, थाना नवापारा, रवि कुमार टिलवानी (49 वर्ष) महादेव घाट, रायपुरा, रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट