गरियाबंद

गरियाबंद में सर्व यादव समाज का विस्तार, सतीश-तेजेश बने जिला अध्यक्ष, दी बधाई
19-May-2025 8:22 PM
गरियाबंद में सर्व यादव समाज का विस्तार,  सतीश-तेजेश बने जिला अध्यक्ष, दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 मई। सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने गरियाबंद जिले का सर्व यादव समाज का विस्तार किया है। जिसमें सर्व यादव समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश यादव एवं युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तेजेश यदु, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गेन्दू यादव मैनपुर को नियुक्त किया गया है।

सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने बताया कि गरियाबंद जिला में यादव समाज काफी मजबूत है। बिन्द्रानवागढ़ में 40 प्रतिशत से ऊपर की जनसंख्या है। प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा लगातार समाज को संगठित करने का प्रयास चल रहा है। इसी कड़ी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है ताकि समाज संगठन को गति मिल सके।

संगठन को करेंगे मजबूत - सतीश

कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि समाज द्वारा उन्हें काफी बड़ी जिम्मेदारी दी है, उन्होंने समाज के प्रमुख के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिले में समाज के सभी प्रमुख से मिलकर एक सशक्त संगठन तैयार किया जाएगा और सब का प्रयास होगा कि यादव समाज एक साथ बैठकर अपनी संगठन को मजबूत करें।

युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तेजेश यदु ने कहा कि वर्तमान समय युवाओं का समय है और जिले के नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में अधिक से संख्या में जनप्रतिनिधि चुने गए है। इन सभी के साथ बैठकर समाज के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक जुड़ सके, जिन्हें समाज संगठन के साथ-साथ रोजगार से कैसे जोड़ा जाए, इस संबंध में भी सभी के साथ चर्चा किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु सहित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट