गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम। छत्तीसगढ़ सरकार के वार्षिक बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि वित्त मंत्री चौधरी द्वारा ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के मूलमंत्र को आत्मसात कर इस बजट को बनाया गया है, जिसमें हर वर्ग के लिए प्रावधान कर संतुलित और समावेशी बजट बनाया गया है । वित्त मंत्री चौधरी ने एक ऐसा बजट प्रस्तुत किया है, जिसे देखकर विपक्षी भले ही राजनीतिक मजबूरियों के चलते ऊपरी तौर पर उसकी निंदा करें, लेकिन भीतर ही भीतर विपक्षी खुद आत्मचिंतन करने पर मजबूर होंगे कि आखिर उनकी पार्टियों के वित्त मंत्रियों में ऐसा बजट बनाने की, कभी ऐसी सोच क्यों नहीं रही ?
श्री साहू ने कहा कि इस बजट में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की छाप, स्पष्ट रूप से दिखाई देती है । देश तभी विकसित बनेगा, जब देश के राज्य विकसित बनेंगे और राज्य तभी विकसित होगा और जब उसके गांव विकसित होंगे । इस हकीकत को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री चौधरी समझ चुके हैं, जिसके चलते वे छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, राज्य के गांवों को विकसित बनाने तीव्र गति से काम कर रहे हैं । इस बजट के प्रावधान, उसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिसमें विशेष रूप से ग्राम सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए प्रावधान किए गए हैं । साथ ही बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पेयजल, आवास, सुरक्षा, औद्योगिक विकास, ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी) सशक्तिकरण सहित हर वर्ग को सशक्त बनाने की झलक दिखाई देती है । बजट में ऐसे-ऐसे प्रावधान हैं, जो इस बजट को अभूतपूर्व और दिया था, जिसे भाजपा की साय सरकार ने जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यों के माध्यम से गर्त से न केवल बाहर निकाला बल्कि उसे विकास के मामले में देश के बड़े व सक्षम राज्यों के समकक्ष लाने का पूरा प्रयास कर रही है ।
आज छत्तीसगढ़ देश का तेजी से बढ़ता राज्य है । इस वर्ष के बजट से छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोग और सक्षम व खुशहाल होंगे । निश्चित तौर पर ऐसे शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री साय और वित्त मंत्री चौधरी बधाई के पात्र हैं ।