गरियाबंद

शपथ ग्रहण से पहले नगर की समस्या को जानने निकले नपं अध्यक्ष
07-Mar-2025 3:27 PM
शपथ ग्रहण से पहले नगर की समस्या  को जानने निकले नपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम । नगर पंचायत राजिम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव अपने पूरे पार्षदों के साथ सुबह-सुबह नगर की समस्याओं को जानने के लिए निकल पड़े। उनके साथ नगर पंचायत के सरकारी अमला मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, इंजीनियर, सफाई दरोगा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे,

नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों ने सर्वप्रथम त्रिवेणी संगम, वाटर फिलटर केंद्र, वार्ड क्रमांक 02, 09, 11और 12 मे जाकर पानी और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया,, साथ ही नगर के नागरिकों से मिलकर बारी बहुमत से जिताने के लिए धन्यवाद, आभार व्यक्त भी किया, साथ ही नगर मे जहां पर फैली गंदगी को देखकर अधिकारी और कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल साफ सफाई करने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नगर को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाना हम सबका प्रथम उद्देश्य हैं, नगर के विकास के लिए हम सब संकलपित हैं, नगर की जो भी समस्या होगा उसे हम सब मिलकर समाधान करने की कोशिश करने का आश्वासन जनता जनार्दन को दिया।

उक्त अवसर पर नगर के पार्षदो मे मे पूर्णिमा चंद्राकर, तुसार कदम, सोमनाथ पटेल,भारत यादव, सुरेश पटेल, टंकू सोनकर, अजय पटेल, कुलेश्वर साहू, उत्तम निषाद, आकाश राजपूत, आदि उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट