गरियाबंद

विकास का नया आयाम गढ़ेगा बजट- नागेंद्र
05-Mar-2025 3:16 PM
विकास का नया आयाम गढ़ेगा बजट- नागेंद्र

नवापारा-राजिम, 5 मार्च। नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहली बार 100 पन्नों का हस्तलिखित बजट तैयार किया है, अब ये स्पष्ट हैं कि हाथों से लिखे हैं तो एक-एक चीज परख कर लिखे होंगे। यह बजट राज्य को और सक्षम एवं विकास की नया आयाम गढ़ेगी, इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी बधाई के पात्र हैं। श्री वर्मा ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए विभिन्न सरकारी विभागों में नई नौकरियों का सृजन करने की घोषणा की गई है,

जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना का विस्तार किया गया है, जिससे लाखों महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी।


अन्य पोस्ट