गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर राजिम विधायक रोहित साहू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सर्वहारा वर्ग के लिए हितकारी बताया और इसे हमने बनाया है हम ही सवारेंगे के ध्येय को चरितार्थ करने वाला बजट कहा।
उन्होंने इसे ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है जिसमें सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। बजट में युवाओं के लिए विभिन्न सरकारी विभागों में नई नौकरियों का सृजन करने की घोषणा की गई है, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
साथ ही, राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने और नई तकनीकी योजनाओं को लागू करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना का विस्तार किया गया है, जिससे लाखों महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी।
वहीं किसानों के लिए नई कृषि योजनाओं और सिंचाई सुविधाओं में सुधार की घोषणाएं की गई हैं, जिससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
विकास में मील का पत्थर
राजिम विधायक रोहित साहू ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जो विजन प्रस्तुत किया है, वह छत्तीसगढ़ को एक नए युग की ओर ले जाएगा। यह बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारियों के लिए लाभकारी साबित होगा।
उन्होंने विशेष रूप से खेल और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए किए गए बजट प्रावधानों की प्रशंसा की और कहा कि इससे गरियाबंद जिले में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
बजट में गरियाबंद जिले में बहुद्देशीय स्टेडियम, राजिम लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के विस्तार, न्यायालय हेतु भवन की स्वीकृति, राजिम में हायर सेकंडरी एवं कन्या हायर सेकंडरी स्कूल भवन, जिला जेल गरियाबंद में फुटपाथ मार्ग निर्माण व ओव्हर हेड वाटर टैंक निर्माण, कनसिंही मान्तरबाहरा केन्द्रा नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, 200 बिस्तर अस्पताल तथा कृषि महाविद्यालय के भवन हेतु 15 करोड़ रूपये की स्वीकृति शामिल है। विधायक रोहित साहू ने इसे गरियाबंद जिले के विकास में मील का पत्थर बताया।