गरियाबंद

प्रदेश के विकास की एक नई गाथा लिखने वाला बजट-देवांगन
04-Mar-2025 3:15 PM
प्रदेश के विकास की एक नई गाथा लिखने वाला बजट-देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 मार्च । छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि वित्त मंत्री चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ को आत्मसात करते हुए एक समावेशी बजट पेश किया गया है, जिसमें समाज के हर तबके के लिए कल्याणकारी प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री चौधरी ने इस बजट से एक बार फिर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए गत वर्ष की तुलना में ‘‘और  बेहतर’’ बजट प्रस्तुत किया है। निश्चित तौर पर इस बजट से प्रदेश का खजाना तो भरेगा ही साथ ही साथ हर वर्ग के हिस्से में भी खुशियां आएंगी, जो कि साय सरकार का उद्देश्य है ।  देवांगन ने कहा प्रदेश में विकासोन्मुखी बजट, भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही आता है, जिन्हें पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से पूरा भी किया जाता है जबकि दूसरी ओर कांग्रेस की भूपेश सरकार के 5 वर्ष के दौरान केवल खोखले वादे किए जाते रहे। कांग्रेस को आम जनता से वैसे भी कोई सरोकार नहीं रहता।

     देवांगन ने कहा बजट की विशेष बात यह है कि इसे पूरी तरह हाथों से लिखा गया है, जिससे हमारी पुरातन गरिमा को फिर से पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया है। हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारा छत्तीसगढ़ पुरातन वैभव को साथ लेकर, विकसित भारत की पटरी पर दौड़ रहे इंजिन के डिब्बे में शामिल हो गया है। आज का बजट जनपेक्षाओं का बजट है, जिसे वित्त मंत्री चौधरी द्वारा सीएम साय के नेतृत्व व निर्देशन में तैयार किया गया है। इसके लिए सीएम साय और वित्त मंत्री चौधरी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।


अन्य पोस्ट