गरियाबंद

विधायक रोहित साहू व महंत रामसुंदर दास ने बांटे भक्तों को प्रसाद
27-Feb-2025 3:22 PM
विधायक रोहित साहू व महंत रामसुंदर दास ने बांटे भक्तों को प्रसाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 27 फरवरी। महाशिवरात्रि पर राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी राजिम के द्वारा किया गया। राजिम भक्तिन  माता भोग भंडारा की शुरुआत राजिम विधायक रोहित साहू, राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी  राजिम के अध्यक्ष राजे श्री महंत रामसुंदर दास,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, कुलदीप साहू,मालक राम साहू,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश साहू,समिति के संरक्षक प्रोफेसर घनाराम साहू, अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष गिरधर साहू,टिकरापारा कमलेश साहू, डॉ विश्वनाथ साहू,भाजपा मंडल राजिम के अध्यक्ष रीकेश साहू,पार्षद टंकेश्वर सोनकर,बलराम यादव ने राजिम भक्तिन माता की पूजा अर्चना कर भोग भंडारा की शुरूआत किये।

 राजिम कुंभ मेला में भारी भीड़ होने के कारण भोग भंडारा में  10 हजार  से अधिक श्रद्धालु भक्तों ने भोजन ग्रहण किए।

विधायक रोहित साहू ने एक घंटा भोग भंडारा में रहकर श्रद्धालु भक्तों की सेवा करते रहे। भोजन भंडारा में आए विधायक रोहित साहू ने साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुंभ मेला में 15 दिनों तक राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा के नाम से समिति के द्वारा लाखों लोगों को निशुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कराया। वह प्रशंसनीय कार्य है कुंभ मेला में समिति के द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किए हैं,वह समाज को प्रेरणा देने वाला कार्य है।

श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने कहा कि आज महाशिवरात्रि के दिन राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा आयोजन करने के लिए ट्रस्ट कमेटी को सहभागी बनाया इस अवसर पर  समिति को बधाई देते हुए कहा किआगे भी जन कल्याण के कार्यों में ट्रस्ट कमेटी के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। बुधवार को भोजन भंडारा में ट्रस्ट कमेटी के मंत्री अनिल तिवारी,सदस्य राघोबा महाडिक, श्रवण सिंह ठाकुर, सरवराकार पुरुषोत्तम मिश्रा,समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू,आलोक  डॉ चंद्रिका साहू,कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री रामकुमार साहू,महासचिव श्याम साहू,मिंजुन साहू,संगठन मंत्री बलराम साहू,राजू साहू,तरुण साहू, विष्णु साहू,घनश्याम वंदना साहू,डॉ ओंकार साहू,सहसचिव ठाकुर राम साहू,व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिगेश्वर साहू,भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू,किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव चंद्राकर,प्रवीण पुष्पकर,नगर साहू समाज राजिम अध्यक्ष भवानी शंकर साहू,दीप कुमार यादव,सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा के एन एस एस के प्रभारी डॉ आर रजक के नेतृत्व में मांग पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक छात्राओं ने लगातार सेवा प्रदान किया।आज राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में प्रसादी ग्रहण करने वाले हजारों भक्तों ने समिति के पदाधिकारीयो को  धन्यवाद देते नजर आए।भोजन भंडारा के समापन के अवसर पर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने

 राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा के लिए साहू समाज के साथ-साथ सर्व समाज के सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।आने वाले समय में भी इसी तरह का मानव कल्याण की कार्य में सहयोग की अपेक्षा करते हुए समस्त सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट